एप डाउनलोड करें

शनि देव के प्रसन्न होने के संकेत : इन राशियों पर रहते हैं मेहरबान

ज्योतिषी Published by: Paliwalwani Updated Mon, 10 Oct 2022 12:52 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

ज्योतिष अनुसार जीवन में किसी भी ग्रह के शुभ या अशुभ होने पर उसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर देखने को मिलता है. शनि के अशुभ होने पर व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामान करना पड़ता है, उसे कई प्रकार के रोग घेर  लेते हैं. लेकिन वहीं, अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि शुभ होने पर जीवन में कई तरह के शुभ संकेत मिलते हैं. इन संकेतों का मतलब होता है कि शनि आप पर मेहरबान हैं. आइए जानते हैं शनि देव के प्रसन्न होने के संकेत.

  • शनि के प्रसन्न होने के संकेत

शनि देव के प्रसन्न होने पर व्यक्ति की किस्मत बदल जाती है. रंक से राजा बनने में व्यक्ति को जरा भी देर नहीं लगती. कई बार शनि देव व्यक्ति को अपने प्रसन्न होने का संकेत देते हैं. इन संकेतों में कुछ संकेत ऐसे होते हैं, जिन्हें आप आराम से समझ सकते हैं. शनिवार के दिन मंदिर के बाहर से चप्पल चोरी होना शुभ संकेत माना जाता है. अचानक से आपके पास पैसा आ जाना या फिर नौकरी-बिजनेस में तरक्की मिलना शनि के शुभ होने के संकेत हैं. 

किसी चीज की उम्मीद न होने पर भी व्यक्ति को मिल जाना. या फिर बड़ी दुर्घटना होने पर भी चोट न लगना. मान-सम्मान की प्राप्ति होना और सेहत का दुरुस्त रहना आदि शुभ संकेतों में शामिल हैं. कहते हैं कि जिन जातकों पर शनि की कृपा होती है उनकी आंखे, हड्डियां, नाखून, बाल आदि जल्दी कमजोर नहीं होते. 

  • इन राशि पर मेहरबान रहते हैं शनि देव

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर राशि का स्वामी ग्रह होता है,जो उन्हें शुभ फल प्रदान करता है. शनि दो राशियों के स्वामी हैं. मकर और कुंभ. बता दें कि शनि तुला राशि के उच्च भाव में होते हैं. वहीं, मकर और कुंभ के सातवें भाव में होते हैं. कहते हैं कि शनि का ग्याहरवें भाव में होना शुभ माना गया है. और इन राशि के जातकों के लिए शनि शुभ फलदायी होते हैं. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next