Name Astrology: कहते हैं व्यक्ति के नाम उसकी पहचान होती है। नाम की शुरूआत का पहला अक्षर आपके जीवन का दर्पण होता है। इससे उसके व्यक्तित्व का पता लगाया जा सकता है। आज नेम एस्ट्रोलॉजी में हम बात करेंगे डी (D) , बी (B) और एन (N) अक्षर से शुरू होने वाले नामों की। ज्योतिष के अनुसार इस अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोगों की किस्मत बहुत तेज होती है। अगर आपका नाम भी इस अक्षर से शुरू होता है तो जानें अपनी खासियत।
द (D) से शुरू होने वाले नामों के लोग बेहद भाग्यशाली माने जाते हैं। नाम शास्त्र (Name Astrology) के अनुसार, ऐसे लोग दिल के साफ होते हैं। इनकी एक आदत होती है कि ये हमेशा ही मुंह पर बोल देते हैं। ऐसे लोगों को जीवन में पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है। मेहनत के बल पर ये बड़ी तरक्की करते हैं।
जिन लोगों का नाम ब (B) अक्षर से शुरू होता है, उनके जीवन बहुत ही खुशहाली होती है। अपनी मेहनत के दम पर ये सभी कामों को कर पाने में सक्षम होते हैं। धन के मामले में भी ये बेहद भाग्यशाली होते हैं। यही कारण है कि ये आलीशान जीवन जीते है।
जिन लोगों का नाम न (N) अक्षर से शुरू होता है ऐसे लोग डांस और गाने के मामले में बहुत होशियार होते हैं। यानि संगीत के क्षेत्र में इनकी रुचि अधिक होती है। इन कामों में खूब रूचि लेते हैं। अगर आपका नाम भी न से शुरू होता है तो आप समझ जाइए आप पर मां लक्ष्मी की असीम कृपा रहने वाली है। ऐसे लोग परिवार के सदस्यों के चहीते होते हैं। इनका जीवन भी बेहद सुलझा होता है। कई बार बड़ी मुश्किलें आने के बाद भी ये मुश्किलों से आसानी से बाहर आ जाते हैं।