एप डाउनलोड करें

Name Astrology: इन नामाक्षर वालों की किस्मत होती है तेज, क्या आपका नाम भी है इसमें शामिल

ज्योतिषी Published by: Pushplata Updated Fri, 18 Aug 2023 08:45 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Name Astrology: कहते हैं व्यक्ति के नाम उसकी पहचान होती है। नाम की शुरूआत का पहला अक्षर आपके जीवन का दर्पण होता है। इससे उसके व्यक्तित्व का पता लगाया जा सकता है। आज नेम एस्ट्रोलॉजी में हम बात करेंगे डी (D) , बी (B) और एन (N) अक्षर से शुरू होने वाले नामों की। ज्यो​तिष के अनुसार इस अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोगों की किस्मत बहुत तेज होती है। अगर आपका नाम भी इस अक्षर से शुरू होता है तो जानें अपनी खासियत।

द से नाम शुरू होने वालों की खासियत

द (D) से शुरू होने वाले नामों के लोग बेहद भाग्यशाली माने जाते हैं। नाम शास्त्र (Name Astrology) के अनुसार, ऐसे लोग दिल के साफ होते हैं। इनकी एक आदत होती है कि ये हमेशा ही मुंह पर बोल देते हैं। ऐसे लोगों को जीवन में पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है। मेहनत के बल पर ये बड़ी तरक्की करते हैं।

ब से नाम शुरू होने वालों की खासियत

जिन लोगों का नाम ब (B) अक्षर से शुरू होता है, उनके जीवन बहुत ही खुशहाली होती है। अपनी मेहनत के दम पर ये सभी कामों को कर पाने में सक्षम होते हैं। धन के मामले में भी ये बेहद भाग्यशाली होते हैं। यही कारण है कि ये आलीशान जीवन जीते है।

न से नाम शुरू होने वालों की खासियत

जिन लोगों का नाम न (N) अक्षर से शुरू होता है ऐसे लोग डांस और गाने के मामले में बहुत होशियार होते हैं। यानि संगीत के क्षेत्र में इनकी रुचि अधिक होती है। इन कामों में खूब रूचि लेते हैं। अगर आपका नाम भी न से शुरू होता है तो आप समझ जाइए आप पर मां लक्ष्मी की असीम कृपा रहने वाली है। ऐसे लोग परिवार के सदस्यों के चहीते होते हैं। इनका जीवन भी बेहद सुलझा होता है। कई बार बड़ी मुश्किलें आने के बाद भी ये मुश्किलों से आसानी से बाहर आ जाते हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next