एप डाउनलोड करें

घर में मनी प्लांट लगाते समय करें इन नियमों का पालन, खुलेगा रुठा भाग्य

ज्योतिषी Published by: paliwalwani.com Updated Sun, 17 Oct 2021 01:02 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

घर में यहां रखेंगे मनी प्लांट तो लाभ के बदले होगा नुकसानघर में मनी प्लांट लगाने का यही आशय होता है कि सुख-संपन्नता बनी रहे। लेकिन कई बार जाने-अनजाने मनी प्लांट लगाते समय हम ऐसी कई गलती कर बैठते हैं, जिससे आर्थिक नुकसान होने का भय बना रहता है। क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में हर पेड़-पौधा रखने के लिए एक दिशा निर्धारित कई गई है। अगर सही दिशा में मनी प्लांट को रखा जाए तो फायदा ही फायदा होता है और अगर गलत दिशा में रखा जाए तो नुकसान होने की आशंका बनी रहती है।

यह भी पढ़े : कुंडली के हिसाब से ही धारण करना चाहिए धातु : आइए जानते हैं

यह भी पढ़े : DIWALI FESTIVAL 2021 : इस साल दुर्लभ संयोग में मनाया जाएगा दिवाली का त्योहार, जानिए लक्ष्मी पूजा का शुभ महूर्त

अगर आप भी घर में मनी प्लांट का पौधा लगाना चाहते हैं कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। मनी प्लांटमनी प्लांट का पौधा हमेशा आग्नेय दिशा यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में ही लगाएं। इस दिशा के अधिष्ठाता देवता गणेशजी हैं, जो अमंगल नाश हैं और प्रतिनिधि ग्रह शुक्र हैं, जो सुख-समृद्धि दायक है। इसलिए इस दिशा में मनी प्लांट लगाना बेहद उत्तम माना गया है। इससे घर में कभी धन की कमी नहीं होती है और घर में सुख-शांति का वास रहता है। इस दिशा में न लगाएं मनी प्लांटजिस तरह आगनेय दिशा मनी प्लांट के लिए सही उसी तरह ईशान दिशा यानी की उत्तर-पूर्व में मनी प्लांट लगाना सही नहीं माना जाता है, इससे धन की हानि होती है।

इसके पीछे का कारण यह है कि इस स्थान का संबंध गुरु बृहस्पतिजी से है और यह पौधा राक्षसों के गुरु शुक्र का है। दोनों ही एक दूसरे के शत्रु हैं। इस स्थान पर मनी प्लांट लगाने से ऐसा करने घर में नकारात्मकता आती है और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

 यह भी पढ़े : इंटरनेट से 5 मिनट में शुरू कर सकते हैं पैसा कमाना, जाने कैसे करें कमाई

यह भी पढ़े : वोटर लिस्ट में नाम संशोधन और दर्ज करवाना करवाना हुआ आसान

यहां न रखें मनी प्लांट

बहुत से लोग सजावट के लिए मनी प्लांट के पौधे को बाहर लगा देते हैं, जो कि बिल्कुल गलत है। इस पौधे को हमेशा घर के अंदर ही रखना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि किसी की भी इस पर नजर न पड़े। क्योंकि कई लोगों की नजर बहुत खराब होती है और इस पौधे के बढ़ने का खतरा बना रहता है। कई बार लोगों की नजर से मनी प्लांट सूख जाता है या बढ़ता नहीं है।

यह भी पढ़े : Old Coin Collection : बेकार न समझे इन पुराने सिक्को को, घर बैठे बना सकते है आपको लाखो का मालिक

यह भी पढ़े : 10 करोड़ में बिका 1 रुपये का ब्रिटिश इंडिया के समय का सिक्का : इस तरह बेचे अपने पुराने सिक्के

मनी प्लांट की पत्तियों को इस तरह न रखें

मनी प्लांट के पौधा अगर सूखने लगे तो उसको तुरंत हटा देना चाहिए और यह भी ध्यान रखें कि इसकी पत्तियां जमीन को न छुएं। इस पौधे की बेलें जमीन पर फैलाने से आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। कहा जाता है कि जमीन पर छूती पत्तियों से सुख-समृद्धि के साथ सफलता में बाधक आती है। किसी को न दें मनी प्लांटमनी प्लांट का पौधा अगर कोई आपसे लेने आए तो दूसरों को बिल्कुल भी यह पौधा न दें। कहा जाता है कि इस पौधे के देने से शुक्र देव नाराज हो जाते हैं और शुक्र भौतिक सुख-सुविधाओं के स्वामी होते हैं। ऐसा करने से घर की बरकत चली जाती है। हालांकि आप दूसरों के घर से लेकर आ सकते हैं।"

यह भी पढ़े : इस दुर्लभ सिक्के की है भारी डिमांड, अगर आपके पास है तो कमा सकते हैं 10 लाख रुपये

यह भी पढ़े : एक रुपये के पुराने सिक्के से आप बन सकते है करोड़पति ! !

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next