आमेट । भक्ति मुक्ति ट्रस्ट द्वारा संचालित सतलोक आश्रम के जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज ने साधना चैनल के माध्यम से अपने सत्संग प्रवचनों को विश्वभर के सभी समाज के लोगो तक पहुंचाया है और सतभक्ति का संदेश देते हुए गीता जी के माध्यम से बताया है कि - कबीर, अक्षर पुरुष एक पेड़ है निरंजन वाकी डार। तीनो देवा (रज गुण ब्रह्म, सत गुण विष्णुजी तमगुण शिवजी) शाखा है, ये पात रूप संसार।। संत रामपाल जी महाराज ने सम्पूर्ण समाज से बुराइयों को जड़ से मुक्त कर स्वच्छ समाज तैयार करना ही मुख्य उद्देश्य बताया। संत रामपाल जी महाराज से निःशुल्क नामदीक्षा लेकर अपना जीवन सफल बनावे। यह जानकारी राजू भोई ने दी।