एप डाउनलोड करें

Amet update : ज्ञानोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Sat, 08 Jun 2024 10:43 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना : पूर्व सरपंच जगदीश पालीवाल

आमेट. ज्ञानोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कक्षा 10 व 12 में बोर्ड परीक्षा में छात्र-छात्रा द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया. इसके उपलक्ष्य में नगर के ज्ञानोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. 

सर्वप्रथम समारोह के मुख्य अतिथि ढेलाना पूर्व सरपंच जगदीश पालीवाल, अध्यक्ष राधेश्याम जोशी व संस्था के निर्देशक दिनेश चंद्र शर्मा ने मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर नमन किया. तत्पश्चात विद्यालय में उपस्थित अतिथियों ने बोर्ड परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को पगड़ी पहनाकर व ऊपरना द्वारा सम्मानित किया. 

समारोह के मुख्य अतिथि ढेलाना पूर्व सरपंच जगदीश पालीवाल ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए अपने संबोधन में बताया कि शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल निजी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन होना नहीं है. बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है. 

सस्था के निदेशक दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि 10th बोर्ड में 1. भूमि कंवर राठौड़ 95.83 प्रतिशत, 2.  गायत्री मेवाड़ा 94.63 प्रतिशत, 12th बोर्ड में 1. अनीश जैन 89.20 प्रतिशत 2. अनिल प्रजापत 86.20 प्रतिशत रहे. दोनों बोर्ड कक्षा में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा. निदेशक श्री शर्मा ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर समारोह का समापन किया.

M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next