‘‘ मेरी आम जनता से अपील है कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ संगठित आवाज़ बनें. वैक्सीन लगवाएं. कोई भी वायरस अगर वैरिएंट बदलता है तो वैक्सीन लगने के बाद यह हावी नहीं हो पाएगा. वैक्सीन लगने से अधिक संक्रमण नहीं फैलेगा. लोगों से अपने घरों में ही रहने और सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील करता हुं.’’ ‘‘मुझे हर मित्र स्वस्थ चाहिए, आप सभी लोग मेरी अमूल्य धरोहर है, आप अपने आपको स्वस्थ रखते है, तो मुझ पर आजीवन आपका बड़ा ऋण रहेगा...
● अपील : ‘‘कोरोना वायरस के बारे में फैलाई जा रही भ्रामक खबरों/रपटों पर सोशल मीडिया के साथियों से अनुरोध है कि समस्त अफवाहों से दुर रहें। अतः कोई भी अफवाह न फैलायें । यदि कोई ऐसा करता है तो वो स्वंय उसका जिम्मेदार होगा, इसमें एडमिन की कोई जवाबदेही नहीं होगी। जरूरमंद परिजनों को एक छोटी सी मदद करके अपना फर्ज अदा करें...’’।
वरिष्ठ सहायक पंचायत समिति आमेट
आमेट जिला राजसमंद, राजस्थान,
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क :M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️