एप डाउनलोड करें

चावण्डा माता मंदिर में गैर नृत्य व होली मिलन समारोह संपन्न

आमेट Published by: M. Ajnabee Updated Fri, 25 Mar 2022 11:25 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट : श्री सूर्यवंशी महाराणा प्रताप, युवा मंडल एवं समस्त ग्राम वासियों के द्वारा ग्राम लिकी में गैर नृत्य का आयोजन किया गया. प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्रामीणों ने गांव के चावण्डा माता जी के मंदिर प्रांगण में गैर का आयोजन किया. गैर नृत्य में भोपजी खेड़ा, मुण्डकोशिया, लालजी खेड़ा सहित अन्य गांवों से बड़ी तादाद में पुरूषों ने पारम्परिक वेशभूषा में गेर भाग लिया. सभी ने एक दूसरे पर अबीर गुलाल डालकर फ़ाग खेला. गैर समापन के बाद ग्रामीणों ने महाप्रसादी का आयोजन किया व सभी को प्रसाद वितरण किया. इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष शंकर सिंह, सरपंच अंजली कंवर रावत, बबरी सिंह, पूर्व सरपंच तेज सिंह चुंडावत, राजेन्द्र सिंह चुंडावत, बबरी सिंह रावत, खुम सिंह, प्रेम सिंह रावत, बाबूदास वैष्णव, लाल सिंह रावत, लक्ष्मी लाल सैन, वेणीराम गुर्जर, रतन सिंह, सुरेश  लोहार, गणपत सुथार,  चमन सिंह, खुम सिंह, प्रकाश सिंह, अभय सिंह, जगदीश वैष्णव  बड़ी तादाद में महिला पुरुष व नवयुवक मंडल के युवा उपस्थित रहें.

पालीवाल वाणी ब्यूरों : Mubarik ajnabi...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next