एप डाउनलोड करें

आक्या में 24 घंटे की अखंड देवधुन का भव्य आयोजन संपन्न

आमेट Published by: Paliwalwani Updated Sun, 24 Sep 2023 01:13 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट :

आक्या में श्री गोटू लाल पिता शिवलाल गुर्जर (पोसवाल) की तरफ से 22 सितंबर की सुबह 7ः15 से शुरू हुआ, भगवान श्री देवनारायण जी का जागरण जो 23 सितंबर 2023 को सुबह 7ः15 बजे समाप्त हुआ. इसमें भगवान श्री देवनारायण जी के नाम बोले गए. महिलाओं ने नृत्य करके जागरण की शोभा बढ़ाई. 24 घंटे तक महाप्रसादी का आयोजन किया गया. जिसमें गांव के सभी महानुभवों ने आस-पास के जातरुओ ने महाप्रसादी का भरपूर आनंद उठाया. वहीं धार्मिक भक्तजनों ने प्रभु भक्ति भाव से प्रभु को याद करते हुए ग्रामीणवासियों की खुशहाली की कामना की.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next