आमेट । 3 दिन पूर्व ब्लॉक स्तर पर जिन 37 लोगों की कोरोना सैंपलिंग की गई थी। रविवार को उनमें से 8 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के साथ ही प्रशासन हरकत में आ गया। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीपी सूर्या ने बताया कि नगर के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में 3 दिन पूर्व जिन 37 लोगों की कोरोना वायरस सैंपलिंग की गई थी। उन सभी की रिपोर्ट रविवार को जारी की गई। जिनमें से 8 युवकों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। इन 8 युवकों मे से आमेट निवासी एक युवक जो 108 एंबुलेंस के चिकित्सक सहायक एलएनटी के रूप में कार्यरत है। वही सरदारगढ़ निवासी एक युवक जो 104 एंबुलेंस का चालक है। जिसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई साथ ही सेलागुड़ा के दो, आक्या गांव के दो, एवं जेतपुरा के आँगलगांव के दो युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। पॉजिटिव लोग जिन क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुके हुए थे। उन सेंटरों की जांच की गई एवं फर्स्ट लाइन में आने वाले युवको की सैंपल के लिए इनकी रिपोर्ट तैयार कर बीते 7 दिनों में इन सभी के संपर्क में आने वाले व्यक्तियो के लिए भी इनसे पूछताछ की जा रही हैं। 108 व 104 के कर्मचारियों के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इनके संपर्क में आए हुए लोगों में भी कोरोना पॉजिटिव संक्रमण होने की संभावना बन गई हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...