● पालीवाल समाज के कई वरिष्ठ नेताओं ने वीसी के दौरान सांसद के समाने रखी अपनी बात
आमेट । सांसद दीयाकुमारी ने राजसमंद जिले के भाजपा कार्यकर्ताओ और जन प्रतिनिधियों से वीसी के द्वारा संपर्क साधकर क्षेत्र की जानकारी ली। सांसद ने कहा कि कोरोना का संकट गहरा है लेकिन हमे बच कर रहना है। लॉकडाउन में रियायत तो मिलेगी लेकिन हमें सजगता से कार्य करते हुए आगे बढ़ना हैं। लापरवाही का परिणाम भयानक हो सकता है। अपनी और अपने परिवार की जान को जोखिम में नहीं डालें। हम सभी का नैतिक दायित्व है कि हम आम जनता को भी इस बारे में सचेत करें। सेनेटाइजर, मास्क और सामाजिक दूरी के मापदंडों का पूर्णता से पालन करें। सांसद ने आम कार्यकर्ताओं से राजसमंद में हो रही गतिविधियों, समस्याओं और धरातल पर मिल रही सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने पालीवाल वाणी को बताया कि सांसद दीयाकुमारी से बातचीत के दौरान कार्यकर्ताओं ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र लोगों के नाम भी नहीं जोड़े जा रहें हैं। कुछ ने व्यापार को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मार्बल पर रॉयल्टी 5 प्रतिशत करने के साथ ही रॉयल्टी भी तैयार माल की जगह कच्चे माल पर की जानी चाहिए। अन्य व्यापार भी बंद होने के कारण रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। सरकार को मध्यम वर्ग के हित में भी बड़े फैसले लेने चाहिए। कार्यकर्ताओं ने बंद के दौरान आये बिजली बिल पर भी चिंता व्यक्त की। वीसी के दौरान सांसद ने करणवीर सिंह राठौड़, पूर्व चेयरमैन महेश पालीवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष नन्दलाल सिंघवी, सुंदरलाल पालीवाल, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, गोपालकृष्ण पालीवाल, श्रीकिशन पालीवाल, लीलेश खत्री, समस्त व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रह्लाद वैष्णव, हरिसिंह राव, ललित चौरडिया, जवाहर जाट, प्रदीप खत्री, भेरू नंदवाना, सुमेर सिंह, कुलदीप सिंह, दीपक शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ताओं के साथ लवीना विकास सेवा संस्थान में पल रहे अनाथ बच्चों से भी बात की।
फोटो ग्राफर : माधवसिंह राजपूत
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...