Kishan paliwal. M. ajnabee
आमेट : 44 श्रेणी पालीवाल समाज द्वारा अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण महाअधिवेशन को लेकर जगदीश पालीवाल, मदन पुरोहित, पुर्षोतम पालीवाल, तुलसीराम पालीवाल, शांति लाल पालीवाल, मांगीलाल पालीवाल, पारस पालीवाल, और कार्यकारणी के सदस्यों द्वारा माद में डूंगरमल, परसराम, प्रकाश जोशी, मुंडकोशिया से मांगीलाल, बंशी लाल, वर्दी चंद, शांति लाल, कन्हेया लाल, भवानी शंकर, नारायण, नांदुडा से मांगी लाल, भूरा लाल, शिवलाल, शंकर लाल, बंशी लाल दवे, लेहरू जसराज तिवारी, डालचंद, सोहन लाल, गिरधर व्यास, मोखुन्दा से पन्ना लाल, शांति लाल, छगण लाल, रोशन लाल, पारस मदन लाल, गोपाल, सत्यनारायण राकेश, संजय व्यास मांड का खेडा से अम्बा लाल, गोकुल, बंशी लाल, उदय लाल, भेरू लाल, सत्य नारायण, रमेश, मांगीलाल , गोपीलाल सहित कई सामाजिक बंधूओ को निमंत्रण देकर आने की अपील की.