आमेट : (Mubarik ajnabi) एक होनहार विद्यार्थी ने अपनी लगन व मेहनत से 10 वीं इंग्लिश मीडियम के रिजल्ट में 99,21 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शिक्षा के क्षेत्र में आमेट का मान सम्मान एवं गौरव बढ़ाया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार आमेट हाल अहमदाबाद प्रवासी हस्तीमल बोलीवाल के सुपुत्र विशाल बोलीवाल ने इंफ्रा कोचिंग क्लासेस अहमदाबाद से इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई कर 10 वी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में 99,21 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की है। विशाल ने इस सफलता के श्रेय अपने माता सीता देवी,पिता हस्तीमल, एडवोकेट भारती व गुरुजनों को दिया है। विशाल आगे चलकर आई आई टी के क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर इंजीनियर बन देश सेवा करना चाहता है। गौरतलब हैं की विशाल खटीक समाज के भामाशाह जमना लाल चंदेल लसानी के भांजा व आमेट नगर पालिका पार्षद राधेश्याम खटीक के भतीजा है। 10 वीं बोर्ड के शानदार रिजल्ट प्राप्त करने पर दादा सोहन लाल दादी लेहरी बाई,मूलचंद, राजमल,राधेश्याम प्रकाश चंद्र,कन्हेया लाल,जगदीश चंद,किशन लाल भेरुलाल,शंभुलाल,पत्रकार सम्पत उजाला, सहित कई शुभ चिंतकों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है।