आमेट. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद एवं अध्यक्ष विजय टांक ताल्लुका विधिक सेवा समिति आमेट के निर्देशानुसार अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय आमेट में किया गया.
इस अवसर पर विधालय में निबंध, पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान कनिष्ठ सहायक रामलाल राठी, अधिकार मित्र हेमराज बलाई एवं होमगार्ड प्रकाशचन्द्र के द्वारा विधार्थियों को विधिक जानकारी, अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस मनाने के उदेश्य, राष्ट्रीय लोक अदालत, बाल विवाह निषेध अधिनियम, निःशुल्क विधिक सहायता, मध्यस्थता कानुन आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई.