आमेट. भारत विकास परिषद स्थानीय शाखा द्वारा नगर के पन्नाधाय बस स्टैंड पर सोमवार को जल मन्दिर का शुभारंभ किया गया. भीषण गर्मी में पेयजल को लेकर बाजार आने वाले लोगों व राहगीरों को होने वाली असुविधा को देखते हुए स्थानीय शाखा द्वारा प्यूरीफाई शीतल जल की नियमित सेवा की जाएंगी.
जल मन्दिर के उद्घाटन कार्यक्रम में परिषद संरक्षक विष्णु गोपाल सोमानी, अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, सचिव गणपत लाल चौधरी, नवनीत कुमार भट्ट, प्रताप सिंह चूंडावत, राजेन्द्र सिंह चूंडावत, तेजपाल सिंह चूंडावत, महावीर शर्मा आदि उपस्थित थे.
● M. Ajnabee. Kishan paliwal