आमेट : पंचायत समिति आमेट के विकास अधिकारी, प्रशासनिक संत के रूप में विख्यात श्री राकेश पुरोहित का चितौड़गढ़ में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप स्थानांतरण होने पर शनिवार को पंचायत समिति परिवार द्वारा भव्य स्वागत सत्कार करते हुए विदाई समारोह आयोजीत किया गया.
प्राप्त जानकारी अनुसार श्री राकेश पुरोहित विगत 4 सालों से पंचायत समिति के विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत थे. परन्तु चितौड़गढ़ में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में स्थानांतरण होने पर शनिवार को मुख्य अतिथि विधायक श्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़, अध्यक्षता प्रधान अणछी देवी गुर्जर तथा विशिष्ठ अतिथि जिला प्रमुख रतनी देवी चोधरी, विकास अधिकारी कुंभलगढ़ ओमप्रकाश काबरा, खमनोर नीता पारीक, उप प्रधान सज्जन सिंह सोलंकी, पंचायत समिति सहायक अभियंता सहायक अभियंता सरवन कुमार जांगिड़ की मौजूदगी में भावभीनी विदाई दी गई.
इस विदाई समारोह में मुख्य अतिथि विधायक श्री सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने अपने उध्बोधन में कहा की मैंने अपनी राजनीति जीवन में अधिकारी तो बहुत देखे, परन्तु गौसेवा को समर्पित प्रशासनिक संत मेरे जीवन मैं पहली बार देखा. जिन्होंने प्रशासनिक कार्य पूरी ईमानदारी से करते हुए 4 वर्ष में आमेट सहित आसपास के गोवंश के लिए सराहनीय कार्य कर लोगों के मन में गौ माताओं के प्रति सेवा भाव उत्पन्न किए. विकास अधिकारी श्री राकेश पुरोहित ने अपने विदाई समारोह में सभी कार्मिकों अधिकारियों एवं जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि मेरे प्रशासनिक जीवन में इस तरह की विदाई नहीं देखी. यह सब आप लोगों का स्नेह है, जो मेरे जीवन में सदा स्मरण ओर प्रेरणा की तरहा याद रहेगा.
विदाई समारोह में पूर्व जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह मेहता, सरपंच गंगा सिंह, शिव चरण सिंह, केलाराम भील ,शिवलाल गुर्जर, गजेंद्र गुर्जर, रामलाल गुर्जर, उपसरपंच हरि सिंह राव, समुंदर सिंह चुंडावत जिला परिषद सदस्य, नारायण लाल गुर्जर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, गोपी लाल, राम सिंह राव, नगर सुनील गांधी, रमन कंसारा, राजेंद्र लोहार, अरुण मिश्रा, धर्म चंद गुर्जर, परसराम तेली, राजेश जोशी सहित पंचायत समिति के कार्मिक अधिकारी उपस्थित रहे. आभार समाजसेवी श्री हजारी लाल गुर्जर ने किया. कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी श्री घनश्याम सिंह राव ने किया.
paliwalwani.com : Mubarik ajnabi