एप डाउनलोड करें

आमेट परिक्रमा : आगरीया में एक दिवसीय गौकथा का समापन, गौमाता परमात्मा का विराट स्वरूप : साध्वी डॉ.चारु गोपाल

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Sun, 03 Jan 2021 07:46 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट । समीप गांव आगरिया में राष्ट्रीय युवा क्रान्तिकारी गौभक्त सन्त गौपालानंद सरस्वती की शिष्या साध्वी ड्रॉ. चारु गोपाल के द्वारा शिव मंदिर परिषर में अपने प्रवचन में गौ महिमा का बखान करते हुए कहा की गौ माता पशु नही है।बल्कि वह तो परमात्मा का विराट स्वरूप है। आज हम गौमाता को पशु समझ कर जो व्यवहार करते हैं। यह गलत है।गौमाता में समस्त देवी देवताओं का वास है।हर युग में भगवान से लेकर इंसान तक गौ माता की पूजा करता आया है। जिस घर में गौ माता का पालन होता है। वहां पर भगवान की कृपा हमेशा बनी रहती है। उस घर में कभी भी किसी तरह का  दुख प्रवेश नहीं करता। आज के युग में हम पशुवत व्यवहार कर रहे हैं। यह सभी अज्ञानता के कारण ये हो रहा। आज भी हम गौमाता की सेवा करे तो उनकी शक्ति को समझ सकते हैं। गाय माता समस्त सुखो की दाता है। निरोगी काया के लिए नियमित गव्य पारदार्थओ के सेवन करना चाहिए। आज समाज मे जो विक्रान्ति फ़ैल रही है। उसका मुख्य कारण पाप का अन्न ग्रहण करने के बाद मन में अशांति फैलती है। अन्न को पवित्र करने का एक मात्र साधन गाय माता ओर नंदी की सेवा करना है। नन्दी के खुरो के स्पर्श से हमारे पाप नष्ट हो जाते है। आगे के आयोजन की जानकारी देते हुए साध्वी ने कहा की 15 मार्च से 21 मार्च 2021 तक माहवारी नियंत्रण एवं 31कुंडीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का आयोजन चितौड़गढ़ के आकोला गांव मे किया जायेगा। इस कथा का व्यास पूजन आचार्य पुष्कर पारीक ने किया। कथा मे खेमराज कुमावत, प्रभू लाल कुमावत ,सुरेशचंद्र कुमावत, भंवर लाल कुमावत, मोहन लाल कुमावत, कुलदीप सिंह राव, कान जी गर्ग, रूपसिंह, माधु गुर्जर, राजेन्द्र शर्मा, शंकर कुमावत, हेमराज कुमावत, जगदीश गुर्जर, मथुरा लाल सुथार, सम्पत सुथार, वेनीराम कुमावत, बजरंग दास, गहरी लाल कुमावत, राजू वैस्णव, हीरा उस्ताद, हीरा लाल कुमावत सहित आसपास ग्रामों के बडी संख्या में गौभक्त उपस्थित रहे।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next