आमेट. जलझूलनी एकादशी के पावन अवसर पर नगर में भगवान श्री चारभुजा नाथ की राम रेवड़ियां शाही लवाजमे के साथ भव्यता व ठाट-बाट से निकाली गईं। दोपहर करीब 3 बजे विभिन्न मंदिरों से राम रेवड़ियां रवाना होकर नगर के मध्य स्थित बड़ा मंदिर (माधव श्यामजी) चौक पर एकत्रित हुईं। यहां से शाही बैंड-बाजों, हाथी-घोड़ों,पालकियों और भक्तों के जयघोष के बीच शोभायात्रा प्रारंभ हुई।
राम रेवड़ियां नगर के सदर बाजार,तकिया रोड,शनि मंदिर, करणी माता मंदिर सहित प्रमुख मार्गों से होते हुए चंद्रभागा नदी तट पर पहुंचीं। जहां वेवर महादेव के पास शालिग्राम जी का विधिवत स्नान व भगवान श्री चारभुजा नाथ की पूजा-अर्चना की गई। तत्पश्चात सभी राम रेवड़ियां पुनः मंदिरों में लौटीं और आरती व प्रसाद वितरण हुआ।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए विशाल प्रसादी की व्यवस्था की गई। नारायण सिंह भाटी ने 5 क्विंटल ऐपल, राजेश पालीवाल ने 500 किलो पंचामृत, विक्रम सिंह चौहान ने फलाहारी नमकीन, धन्नालाल पालीवाल ने 5 क्विंटल केले, सुंदरकांड सेना ने साबूदाने की खिचड़ी और प्रभुलाल तेली ने फलाहारी खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया।
शोभायात्रा में पुजारी मेवाड़ी पारंपरिक वेशभूषा में हाथों में मेगा डम्बर व छड़ी लिए हुए, चंवर डुलाते हुए भगवान के विग्रह के साथ चल रहे थे। वहीं भक्तगण भजन-कीर्तन की धुन पर नृत्य करते और "जय कन्हैया लाल की" के जयघोष से वातावरण को कृष्णमय बना रहे थे।
धार्मिक आयोजन में आमेट ठिकाने से जयवर्धन सिंह चुण्डावत,जिलोला से दिलीप सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह चुण्डावत, बलवन्त सिंह चुण्डावत, तेजपाल सिंह, भंवरसिंह, अर्जुन सिंह चुण्डावत, देवेन्द्र सिंह चुण्डावत, विरेन्द्र सिंह चुण्डावत, मीठु सिंह भाटी, पुजारी जगदीश शर्मा, जयसिंह शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, शान्तिलाल शर्मा, रोशनलाल शर्मा, धर्मेश छिपा,( काका) मदनलाल पुरोहित, मनोहर सिंह राठौड, जयसिह भाटी सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन, पुजारी तथा महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए।