आमेट. राजस्थान असंगठित एवं निर्माण मजदूर संघ इन्टक राजस्थान आमेट ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम लिखा एक ज्ञापन एसडीएम कों देकर शुभशक्ति योजना में हिताधिकारी के स्वीकृत आवेदन का भुगतान कराने एवं योजना आवेदन पुनः सुचारु कराने की मांग की.
राजस्थान असंगठित एवं मजदूर संघ इन्टक के जिलाध्यक्ष कैलाश चन्द्र शर्मा, लक्ष्मण लाल रैगर, कमला, सखी, डिम्पल, गोपी आदि ने दिये ज्ञापन में बताया कि राजस्थान सरकार ने भवन एवं अन्य संनिर्माण कल्याण मण्डल हिताधिकारी श्रमिको की पुत्री को विवाह से पूर्व आवेदन एवं भुगतान का आदेश है, जबकि हिताधिकारी की पुत्री का विवाह हो जाने पर भी शुभशक्ति योजना की सहायता राशि का इंतजार में दो, दो से चार, चार से आठ आँखे एवं लडके लडकी 2 से 3 वर्ष के हो गये.
राजस्थान सरकार ने स्वीकृत आवेदन का भुगतान वर्ष 2019 से आज दिनांक तक नही किया गया. साथ ही शुभशक्ति योजना आवेदनकर्ता की पुत्री के आठ आँखे सरकार की सहायता राशि का इंतजार कर रही है. सरकार चारसो आँखो को खोलकर शुभशक्ति योजना के स्वीकृत आवेदन का भुगतान शीघ्र कराने की मांग करते है. साथ ही शुभशक्ति योजना आवेदन प्रक्रिया बंद है. उसे पुनः सुचारु रुप से आवेदन प्रक्रिया को चालू कराने की मांग करते है.
बताया गया कि शुभशक्ति योजना में प्रत्येक हर जातिवर्ग, जाति विशेष की पुत्री के विवाह पूर्व शुभशक्ति योजना के आवेदन का प्रावधान है. आवेदन चालु करवा कर हिताधिकारी श्रमिकों को राहत दिलाने की मांग करते है. हिताधिकारी की पुत्री को शुभशक्ति योजना में स्वीकृत आवेदन का भुगतान करवाकर एवं शुभशक्ति योजना में आवेदन पुनः चालू कराने की मांग पर विचार कर राहत प्रदान करावे.
M. Ajnabee, Kishan paliwal
फोटो-आमेट (मुबारिक-अजनबी)
राजस्थान असंगठित मजदूर संघ इन्टक के पदाधिकारीगण एसडीएम को ज्ञापन देते हुए.