आमेट : राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 100 दिवस की कार्ययोजना की पालना में राजस्थान पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार प्रदेश में वांछित, फरार, भगोडे, बदमाशान की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
उक्त अभियान में कारगुजारी के सम्बन्ध थानाधिकारी हनवन्त सिंह सोढ़ा ने बताया की विगत 6 माह से फरार चल रहें अभियुक्त स्थायी वारण्टी शंकरलाल पिता अम्बालाल जाति जाट उम्र 35 साल निवासी डुंगा का खेडा पुलिस थाना आमेट को गिरफतार किया गया. जिसे न्यायालय में पेश किया जावेगा.
M. Ajnabee, Kishan paliwal