आमेट. आमेट तहसील क्षेत्र के डीडवाना से पारडी के मध्य का मुख्य रोड़ पर जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे पर क्षतिग्रस्त हो जानें से राहगीरों व वाहनों को इस रोड़ से आने-जाने में काफी परेशान होना पड़ रहा है।
प्राप्त जानकारी अनुसार करीब 5 वर्ष पूर्व बनी रोड़ डीडवाना से पारडी के मध्य करीब एक किमी दूरी की इस रोड़ पर जगह-जगह छोटे-बड़े, टेढ़े-मेढ़े गड्ढे पड़ जानें से यह रोड़ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
बरसात के दिनों में इस रोड़ पर बनें गड्ढो पर जगह जगह जगह पानी भर जानें से राहगीरों व वाहनचालकों को गुजरने में काफी परेशान होना पड़ रहा है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने प्रशासन से इस क्षतिग्रस्त रोड़ की पुनः मरम्मत करवानें की मांग की है।