M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट :
महावीर इंटरनेशनल जोन राजसमंद संस्था कि दो दिवसीय सार संभाल यात्रा के तहत तेरापंथ सभा भवन में मैत्री वीरा केंद्र का राजसमंद जोन के अध्यक्ष वीर संपतजी लोढा, रीजन 4 सचिव वीर अनिल सिंघवी,कोषाध्यक्ष वीर विजय पीपाड़ा, राजसमंद जोन कोषाध्यक्ष वीर कांतिलाल धाकड़ के साथ प्रथम दिवसीय यात्रा में एमआई मैत्री वीरा केंद्र आमेट का दौरा किया. जिसमे मैत्री वीरा केंद्र द्वारा बेबी किट व सैनेट्री पेड़ प्रतिमाह भिजवाने हेतु निवेदन किया गया. सार संभाल यात्रा के दौरान रीजन 4 उपाध्यक्ष गोतम राठौड़ ने वीडियो कॉल के जरिए बैठक में सामिल हो दिशा निर्देश दिया गया.
मैत्री वीरा के सभी पधाधिकारीयो को अलग-अलग दिशा निर्देशन के साथ प्रमूख सेवाकार्य करनें के साथ में तन-मन-धन के साथ सहयोग करने व कुछ क्रियात्मक गतिविधियों में जैसे खिलौना, पाठ्यसामग्री,एकत्रित कर आंगन वाडीके बच्चो को उपलब्ध कराए.
सभी वीर व वीरा मेंबर से निवेदन किया गया. अपनी कार पर एमआई मेंबर का स्टीकर लगाए और ईकोपाला में सम्मिलित हो अपनी संस्था की समस्या का समाधान करें. नए सदस्य जोड़ें और अपने मित्रो संब्धियो को महावीर इंटरनेशनल के सेवा कार्यों से अवगत हेतु व्हाट्सएप नंबर अपेक्स को उपलब्ध करवाए.
उन्हें सदस्य के नाम से रेफ महावीर प्रवाह ऑनलाइन भेजी जाएगी. इसके साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्लास्टिक मुक्त भारत में कपड़े की थेली मेरी सहेली का प्रचार करते हुए सभी से निवेदन किया. आप जब भी घर से निकले कपड़े की थैली ही हमेशा साथ रहे.