एप डाउनलोड करें

Amet News : मकर संक्रांति पर श्री जयसिंह श्याम गौशाला की गौमाताओं ने किया नगर भ्रमण

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Tue, 16 Jan 2024 11:09 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट : नगर में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गौ सेवा एवं दान पुण्य कर मकर संक्रांति पर बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ  मनाया गया.

नगर वासियों द्वारा असहाय व गरीब लोगों को वस्त्र ,तिल्ली के लड्डू, भोजन करा कर दान पुन्य कर मकर संक्रांति के पावन पर्व को मनाया. इसी के साथ में नगर की श्री जय सिंह श्याम गौशाला की गौ माता का नगर भ्रमण हुआ. गौ माता के नगर भ्रमण के दौरान नगर वासियों द्वारा जगह-जगह पर गौ माता को हरा चारा, गुड, तिल्ली के लड्डू खिलाकर गौ माता की सेवा की गौ माता का नगर भ्रमण भीलवाड़ा रोड गंगा गुड़ा स्थित जय सिंह श्याम गौशाला से शुरू होकर  ईन्द्राकॉलोनी, निमडिया बावजी, पोबाग, हॉस्पिटल रोड, मुख्य बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन,व  रेलवे स्टेशन से पुन: बस स्टैंड ,लक्ष्मी बाजार होते हुए वापस गौशाला पहुंची.

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर यह गौ माता का नगर भ्रमण हर वर्ष किया जाता है. इस अवसर पर श्री जयसिंहश्याम गौशाला के सदस्य ,गौ चरवाहे एवं गौ रक्षा क्रांति के सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next