आमेट.
विद्या भारती संस्थान राजसमंद द्वारा मंगलवार को विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय आमेट में परीक्षा परिणामोत्सव मनाया गया। जिसमें वर्ष भर की साधना का आज सभी भैया बहनों को फल प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चतर लाल डांगी एवं भंवर लाल चंडालिया थे. सभी अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या द्वारा पारितोषिक वितरित किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले भैया तथा बहनों को तथा वर्ष भर सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति प्राप्त करने वाले भैया बहनों को वर्ग अनुसार पारितोषिक दिया गया।
जिसमें किशोर वर्ग में नरेंद्र रेगर ,बाल वर्ग में बंशी पुरी एवं हितार्थ गांधी तथा शिशु वर्ग में भास्कर चावला तथा पियुषानंद को पारितोषिक दिया गया।
● M. Ajnabee. Kishan paliwal