एप डाउनलोड करें

Amet News : चांद रात पर प्रख्यात सूफ़ी संत हज़रत दीवाना शाह साहब की दरगाह शरीफ पर जायरिनों का उमड़ा जनसैलाब

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Mon, 09 Dec 2024 01:25 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट/कपासन. प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. की दरगाह शरीफ पर जमादिल आखिर की चाँदरात पर उमडे आशिके दीवाना।

दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार जमादिल आखिर की चाँदरात पर मंगलवार प्रातः काल से ही आशिके दीवाना व जायरीने दीवाना की आवक शुरू हो गई। आस्ताना ए आलिया के मुख्य मज़ार पर फूल, ईत्र, चादर पेश करने के लिए बुलन्द दरवाजा तक लम्बी-लम्बी कतारे लगी।

आहता ए नूर मे महफिले मिलाद एवं कव्वाल हज़रात ने बारी-बारी से अपने कलाम पेश किए। मेला ग्राउण्ड मे 300 से उपर अस्थाई कपड़ो,मनिहारी, खिलोने की दुकाने लगी। दुकानो पर खरीदारो की भारी भीड़ लगी रही। मिन्नत के धागे बाँधने व मिन्नत उतारने के लिए अपने बच्चो को गुड, खोपरा, सुखा मेवा,फल-फ्रुट से तोलने का सिलसिला दिनभर चलता रहा। फूल वालो की दुकानो पर फूल, चादर, ईत्र खरीदने वालो की भीड रही।

सांयकाल चाँद दिखाई देने से पूर्व चिराग,बत्ती के समय लोबान के साथ अर्जिया पेश कर मुल्क मे अमनो सुकून व जायरीने दीवाना की हर परेशानी दूर करने के लिए दुआ की गई तो पूरा दरगाह परिसर आमीन-आमीन की सदाओं से गूंज उठा। चाँद देखते ही लोग एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद देते नजर आए व बाबा हुजूर के धोले गुंबद को निहारते रहे। दरगाह वक्फ कमेटी की जानिब से सर्दी से बचाव एवं छाया-पानी का माकूल इंतजाम किया गया।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next