एप डाउनलोड करें

Amet News : अणुव्रत क्रिएटिविटी कांटेस्ट प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Sat, 02 Aug 2025 02:21 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. अणुव्रत समिति आमेट द्वारा तुलसी अमृत विद्यापीठ माध्यमिक विद्यालय (हिन्दी माध्यम) में अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट का आयोजन स्थानीय स्तर पर किया गया।प्रतियोगिता का मुख्य विषय था संविधान की धार,मर्यादाओं का हो आधार. जिसमें स्थानीय विद्यालय के 20 बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया।

जिसमें एकल गायन में फ़र्स्ट ग्रुप में तनवीर और द्वितीय ग्रुप में प्रिया कंवर समूहगायन में दिव्यांशी,दिशा,तनवीर,माही का ग्रुप प्रथम रहा। उक्त विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 7 बच्चों ने भाग लिया। उसमें प्रथम स्थान दिशा चौहान ने द्वितीय स्थान मानवी सोनी,तृतीय स्थान रिया खटीक ने प्राप्त किया। निबन्ध प्रतियोगिता में अर्चना व प्रिया कंवर तथा कविता प्रतियोगिता में पवन,नितेश,माही प्रिया कंवर, रेणुका,आमना बानू ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के अंत में अणुव्रत समिति अध्यक्ष रेणु छाजेड़ ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रसंशा की। विद्यालय प्रधानाचार्य ने अणुव्रत समिति द्वारा आयोजित कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में तुलसी अमृत विद्यापीठ अध्यक्ष मनसुख लाल बम्ब,प्रधानाचार्य केवल चंद लववंशी,शिक्षक राजू भोई,नंदलाल टेलर की अहम भूमिका रही। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम की जानकारी जेटिऐन प्रतिनिधि पवन कच्छारा ने दी।

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next