एप डाउनलोड करें

Amet News : आमेट नगरपालिका का शहर चलो अभियान 15 सितम्बर से होगा शुरू : जन समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु प्री-कैम्प का आयोजन

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Sat, 06 Sep 2025 12:46 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगर पालिका मंडल आमेट द्वारा "शहर चलो अभियान 2025" का आयोजन 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य जनता की विभिन्न समस्याओं और लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करना है।

अभियान के तहत शहर में स्थित सार्वजनिक शौचालयों की सफाई, ब्लैक स्पॉट की सफाई, पार्क, सर्कल, डिवाइडर आदि का सौंदर्यीकरण, सड़क–गली की मरम्मत, स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था,भूमि–भूगर्भीय प्रमाण पत्र,नामांतरण,भवन निर्माण अनुमति,लीज़ मुक्ति प्रमाण पत्र, जन्म–मृत्यु–विवाह पंजीयन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 आदि से जुड़े आवेदन स्वीकार कर उनका निस्तारण किया जाएगा।

इसके साथ ही ऑनलाइन पोर्टल व कैंप में नागरिकों को सभी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। नगर पालिका ने पूर्व तैयारी हेतु वार्डवार शिविर लगाने की योजना बनाई है। यह शिविर 4 से 13 सितम्बर तक आयोजित होंगे। 4 सितम्बर को वार्ड 1, 2 व 3 रामचौक, 8 सितम्बर को वार्ड 4 से 8 शनि मन्दिर  के पास, 9 सितम्बर को वार्ड 9 से 14 नगर पालिका कार्यालय,10 सितम्बर को वार्ड 15 से 18 नगर पालिका कार्यालय 11 सितम्बर को वार्ड 19 व 21 श्रीराम धर्मशाला,12 सितम्बर को वार्ड 22 से 25 निमडिया बावजी के पास आयोजित होंगे। 

नगर पालिका मंडल आमेट ने नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान कराएं।

M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next