एप डाउनलोड करें

Amet News : आमेट महाविद्यालय स्नातकोत्तर स्तर में क्रमोन्नत होंने पर विधायक राठौड़ का जताया आभार

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Sat, 28 Sep 2024 01:42 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. पूर्व सिंचाई राज्य मंत्री व विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ के अथक प्रयासों से नगर के श्री हीरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय को राज्य  उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्नातक ( यूजी) से स्नातकोत्तर ( पीजी ) स्तर मे क्रमोन्नत करनें पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने व छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बुधवार को विधायक कार्यालय पर विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ का माल्यार्पण कर भावभीना स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया है।

इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के विक्रम सिंह चुंडावत, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजेश गहलोत, अजय सिंह चुंडावत, कार्तिक बटवाल,सुनील शर्मा,दिनेश प्रजापत, देवकिशन गुर्जर,सेजल जैन,खुशी वैष्णव, प्रकाश सिंह रावत, रणजीत सिंह,हिम्मत सिंह राव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

गौरतलब है कि क्षैत्र कै लोगों, महाविद्यालय प्रशासन एवं विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा स्थानीय श्री हीरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय को क्रमोन्नत स्तर में (पीजी )करनें की मांग उच्च शिक्षा विभाग,राज्य सरकार एवं जनप्रतिनिधियों से लम्बे समय की जा रही थी। जिस पर विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने राज्य सरकार व उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को समय समय पर पत्र भेजकर एवं दूरभाष पर सम्पर्क करने पर यह महाविधालय क्रमोन्नत हो पाया है। जो आमेट, कुंभलगढ़ विधानसभा क्षैत्र के लिए एक बड़ी  सौगात है।

आमेट महाविद्यालय स्नातकोत्तर स्तर में क्रमोन्नत होंने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की

पूर्व सिंचाई राज्य मंत्री व विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ के अथक प्रयासों से नगर के श्री हीरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय को राज्य उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्नातक (यूजी) से स्नातकोत्तर (पीजी) स्तर मे क्रमोन्नत करनें पर भाजपा जिला महामंत्री सुनील गांधी, नगर भाजपा अध्यक्ष राजेश पालीवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष राजेंद्र लोहार, नारायण लाल गुर्जर, शिवचरण सिंह चौहान, सरपंच गंगा सिंह चुंडावत, भाजपा नेता जयसिंह भाटी, अर्जुन सिंह चुंडावत, नेता प्रतिपक्ष रमन कंसारा, पार्षद राधेश्याम खटीक, देवीलाल जीनगर, विक्रम सिंह चुंडावत, दीपक गोठवाल, छात्र संगठनों के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या क्षेत्र के लोगों ने अपार हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ का आत्मिय आभार व्यक्त किया है.

गौरतलब है कि क्षैत्र कै लोगों, महाविद्यालय प्रशासन के अलावा विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा पिछ्ले कई वर्षों से स्थानीय श्री हीरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान में क्रमोन्नत स्तर में (पीजी) करने की मांग उच्च शिक्षा विभाग, राज्य सरकार एवं जनप्रतिनिधियों से लम्बे समय की जा रही थी. पिछ्ले कई समय से विधाथिंयो ने महाविद्यालय में तालाबंदी, धरना प्रदर्शन अनशन आदि तक कर अपनी उक्त मांग को मनवाने का प्रयास किया. जिस पर विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने राज्य सरकार व उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर पत्र भेजकर एवं दूरभाष पर सम्पर्क करने पर अपने अथक प्रयासों से यह महाविधालय क्रमोन्नत हो पाया है, जो आमेट, कुंभलगढ़ विधानसभा क्षैत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है.

M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next