आमेट. अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ने तहसीलदार देवी लाल को एक ज्ञापन दिया। उसमें बताया कि वर्तमान में नगर पालिका आमेट में 24 पद सफाई कर्मचारी के रिक्त पडे हुए हैं। इस बाबत् पूर्व में राज्य सरकार द्वारा उक्त पदो पर नई भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी की गयी। परन्तु किसी कारणवश राज्य सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों की नई भर्ती पर रोक लगा दी हैं।
नगर पालिका आमेट में पूर्व में सफाई कर्मचारियों की भर्ती में वाल्मिकी समाज के अलावा अन्य जाति के लोगों की भर्ती भी की गयी हैं। किन्तु अन्य जातियों के व्यक्तियों को उनके पद के अनुरूप उनसे सफाई कार्य नहीं लिया जाकर उनको कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का काम करवाया जा रहा हैं। जो नियमो के विरूद्ध हैं। अतः जो अन्य जाति के सफाई कर्मचारी के पद पर भर्ती हुए हैं। उनको अपने मूल कार्य सफाई करने का हैं । इसलिये उनसे सफाई का कार्य करवाया जावें ।
यह कि वर्तमान में नगर पालिका मण्डल, आमेट की स्थापना शाखा में जो कर्मचारी कार्यरत हैं। स्थापना शाखा में लगे हुए क०लि०ने वर्तमान में जारी सफाई कर्मचारी की भर्ती में उक्त क०लि० अपने रिश्तेदार,अपने चहेते व्यक्तियों की सूची बना कर डी.डी.आर. कार्यालय, उदयपुर भिजवायी गयी। जो वाल्मिकी समाज के नहीं होकर अन्य समाज के होकर स्थापना शाखा में कार्यरत क०लि० के रिश्तेदार एवं मिलने वाले हैं ।
उनके अनुभव प्रमाण-पत्र भी फर्जी तरिके से नगर पालिका,आमेट से जारी किये गये हैं।जबकि जो लिस्ट क०लि० ने बना कर भिजवायी उन व्यक्तियों में से एक भी व्यक्ति ने नगर पालिका, आमेट में कभी भी सफाई का कार्य नहीं किया हैं । एंव जो संविदा पर नगर पालिका आमेट में कार्यरत हैं। उन लोगों के नाम अपने आर्थिक फायदे के लिये लिस्ट बना कर डी.डी.आर. कार्यालय भिजवायी गयी हैं।
वाल्मिकी समाज के काफी बैरोजगार लोग ठेके पर नगर पालिका आमेट में कार्य कर रहे हैं। उनके नाम डी.डी.आर. उदयपुर भेजी गयी। उनके नाम नहीं हैं। जबकि ठेके पर वाल्मिकी समाज के बेरोजगार युवक वर्षो से ठेके पर सफाई कार्य कर रहे हैं। इसलिये भविष्य में अगर सफाई कर्मचारी की नई भर्ती हो तब वाल्मिकी समाज के व्यक्तियों की ही भर्ती करवायी जावें एवं नई भर्ती में जो अनुभव प्रमाण-पत्र मांगें गये थे।
नई भर्ती में अनुभव प्रमाण- पत्र की बाध्यता समाप्त करायी जावें। उक्त सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए सभी तथ्यों पर विचार किया जाकर तुरन्त कार्यवाही की जावें । उक्त समस्याओं पर कार्यवाही नही होने पर हम सभी सफाई कर्मचारी नगर पालिका, आमेट द्वारा कार्य का बहिष्कार किया जावेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस दौरान श्रवण वाल्मीकी, दिनेश सोनवाल, सुरज आरजिया, किशन खारोलिया, अरुण आरजिया, राहुल लोकेश, ओमप्रकाश, सुनिता, रेखा पार्वती, सपना, रीनादेवी, अंजली, कोमल, भेरूलाल, हेमराज, हरिजन, गेहरीलाल, कोशल्या, ज्योति, प्रहलाद, सिद्धार्थ, अविनाश, कुन्दन, पुजा, सुमन, ओमप्रकाश, विनोद, मनोज, सत्यनारायण, लक्ष्मी देवी, ग्यारसी देवी, रेखा देवी, राधा देवी सहित वाल्मीकी समाज के कई महिला-पुरुष उपस्थित थे।
M. Ajnabee, Kishan paliwal