आमेट. ग्राम पंचायत गोवल के गांव नारूजी का गुढा खेत पर कार्य करते कृषक की सर्पदंश से मृत्यु हो गई. हेड कास्टेबल विक्रम सिंह ने बताया कि सोहन लाल (58) पुत्र तुलसा गुर्जर निवासी नारूजी का गुढा प्रातः खेत पर मक्का की फसल की खुदाई करने गया.
वहां पर अचानक जहरीले सांप द्वारा पांव मे काट लिया गया. जिस पर समिप ही काम कर रहे, काका को पता चला तो निजि वाहन द्वारा आमेट उपजिला अस्पताल लाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया.