आमेट. समिपवर्ती ग्राम माद स्थित पीईईओ माद की ओर से नव पदस्थापित सीबीईओ दयानंद का हार्दिक अभिनंदन ओर स्वागत साफा, इकलाई, माल्यार्पण से तथा एसीबीईओ कानसिंह चौहान की 31 जुलाई 2025 को प्रस्तावित सेवानिवृति पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन तथा विदाई समारोह पूर्वक करके साफा, इकलाई, माल्यार्पण, प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया.
इस अवसर पर पीईईओ माद देवीलाल खटीक, व्याख्याता राजेश कुमार, महावीर प्रसाद, संस्था प्रधान पप्पू कुमार, हीराराम, राजेश हरसोले, रवि कुमार, देवीनारायण मीणा, पूरण सिंह चुंडावत, नारायण सिंह, कृष्णावतार मीणा समेत संपूर्ण पीओ क्षेत्र माद के शिक्षक बंधु मौजूद थे.