एप डाउनलोड करें

आमेट खबर : नैतिक मानवीय चेतना जगाने में आचार्य तुलसी का योगदान रहा : मुनि संजय कुमार

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Mon, 28 Jun 2021 01:51 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. शतावधानी मुनि संजय कुमार ने आचार्य तुलसी की विशेष पुण्यतिथि पर कहा की आचार्य तुलसी का जीवन बहु आयामी जीवन था. एक जैन तेरापंथ के आचार्य होते हुए भी जन कल्याण की प्रब्बल भावना से कार्य किया. तुलसी 20 वीं सदी के मसीहा थे. 3 आयाम विश्व जन मानस के कल्याण का काम कर रहै है. अणुव्रत नैतिक ...चारित्रिक एवं मानवीय चेतना जगाने का अन्तर्राष्ट्रीय आंदोलन बन गया. जीवन विज्ञान.. मूल्य परक शिक्षा प्रशिक्षण में शैक्षणिक क्षैत्र में संघन कार्य कर रहा है. प्रेक्षाध्यान...तनाव मुक्ति एवं शांति का संदेश देने वाला आयाम है. मुनि प्रसन्न कुमार ने कहा कि तुलसी का जीवन एक प्रेरणास्त्रोत था. आचार्य तुलसी नवीनता में विश्वास करते थे. परिवर्तन मे विश्वा था. रूढ परम्परा को तोडा युगीन परिवर्तन से साम्प्रदायिक जडताओ को समाप्त किया. मुनि प्रकाश कुमार ने कहा की आचार्य तुलसी सिद्व योगी थे. आगम द्रष्टा थे. 100 वर्ष बाद क्या होने वाला उसके लिए सचेत किया कर देतें. इस अवसर पर अभिव्यक्ति देने वाले सभाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार मेहता, मुनि धेंर्य कुमार, वैरागी मुमुक्षु मुकेश,अंकुश तेयुप मंत्री आदि का सहयोग रहा.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next