एप डाउनलोड करें

तेज रफ्तार कार ने एक महिला के साथ 7 वर्षीय बच्ची को मारी टक्कर : दादी, पोती की हुई दर्दनाक मौत

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Sat, 11 May 2024 10:57 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

MADHVENDRA SINGH RAJPUT

आमेट.

चारभुजा थाना क्षेत्र के रिछेड गांव में शुक्रवार दोपहर को एक तेज रफ्तार कार जो थार महिंद्रा कंपनी की थी. कार चालक के द्वारा राह चलती एक महिला व उसकी 7 वर्षीय पोती को जोरदार टक्कर मार देने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वही 7 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, लेकिन उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. 

सूचना मिलने पर चारभुजा थाना अधिकारी गोवर्धन सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे तथा मृतक महिला को चारभुजा सीएससी पहुंचाया. वहीं गंभीर रूप से घायल 7 वर्ष की बालिका को पहले राजसमन्द फिर उदयपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि मृतका कैसी बाई उम्र 50 वर्ष जाति कालबेलिया निवासी भूतेला रिछेड अपनी 7 वर्षीय पोती के साथ में गांव से रिछेड की तरफ आ रही थी. तभी तेज रफ्तार से  कार चालक द्वारा टक्कर मार दी. टक्कर मार कार चालक कार मौके पर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस द्वारा कार को जप्त कर लिया गया. आगे अनुसंधान जारी है.

M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next