आमेट

PALIWAL UPDATE : श्री मुरलीधर पालीवाल को पीएचडी की उपाधि

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
PALIWAL UPDATE : श्री मुरलीधर पालीवाल को पीएचडी की उपाधि
PALIWAL UPDATE : श्री मुरलीधर पालीवाल को पीएचडी की उपाधि

आमेट : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी एवं आमेट उपखण्ड मुख्यालय स्थित निवासरत् श्री मुरलीधर पिता नंदलाल जी पालीवाल को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई. श्री मुरलीधर पालीवाल ने शोधनिर्देशक प्रो. नवीन झा और संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. नीरज शर्मा के मार्गनिर्देशन में “सुभाषित्सर्वस्वम् : संपादनंसमीक्षण्” शोधविषय पर अपना शोधकार्य पुरा किया. सुभाषित्सर्वस्वम् एक पाण्डुग्रन्थ है, जिसमें  संस्कृत साहित्य की लोककल्याणपरक सुभाषितों का संकलन है, जो मानव के धर्मार्थकाममोक्ष के मार्ग को प्रशस्त करती है. बता दे कि : श्री मुरलीधर पालीवाल वर्तमान में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के संस्कृत विभाग में सहायकाचार्य के पद से अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं. श्री मुरलीधर पालीवाल को पालीवाल समाज सहित उनके स्टाफ के साथियों ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की. उक्त जानकारी डॉ. योगेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News