आमेट

paliwal news : भगवान श्रीचारभुजा नाथ फूल डाल महोत्सव के तहत नगर भ्रमण पर निकले

Kishan paliwal. M. Ajnabee
paliwal news : भगवान श्रीचारभुजा नाथ फूल डाल महोत्सव के तहत नगर भ्रमण पर निकले
paliwal news : भगवान श्रीचारभुजा नाथ फूल डाल महोत्सव के तहत नगर भ्रमण पर निकले

Kishan paliwal. M. Ajnabee

आमेट. भगवान श्री चारभुजा नाथ फूलडोल महोत्सव के तहत नगर भ्रमण पर निकले. पालीवाल समाज बड़ी पोल मंदिर परिसर पर भगवान श्री चारभुजा नाथ के फूलडोल महोत्सव के तहत भगवान श्री चारभुजा नाथ की रेवाड़ी सायं 6ः15 बजे वर्षों पुरानी परंपरा के अंतर्गत भगवान श्री चारभुजा नाथ का रेवाण रवाना हुई, जो रामदेव मंदिर, जय श्री श्याम मंदिर, बड़ा मंदिर, सेवकों का मोहल्ला, छीपों का मोहल्ला, कुमारो का मोहल्ला, हिरनो का भंवरिया, सोनी मोहल्ला, सदर बाजार, तकिया रोड, होली थान, जेवा का मोहल्ला, होते हुए बड़ी पोल मंदिर परिसर पर पहुंची. 

रेवाड़ी में जगह-जगह भक्ति भजनों की बौछार करते नाचते गाते हुए चल रहे थे. मंदिर परिसर पर निर्माण पहुंचा, जहां पर महाआरती हुई. उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया. उसके बाद ढूंढो उत्सव का कार्यक्रम शुरू हुआ, ढूंढो उत्सव में नन्हे-मुन्ने बालक/बालिकाओं का घर-घर जाकर ढूंढो उत्सव मनाया गया. 

इस अवसर पर राजाराम बागोरा, रतनलाल बागोरा, पंडित भंवरलाल पालीवाल, रमेश पालीवाल, पुरुषोत्तम पालीवाल, मांगीलाल पालीवाल, जमनालाल पालीवाल, कुंदन पालीवाल, बंसीलाल पालीवाल, मोतीलाल पालीवाल, दिनेश पालीवाल, दयाशंकर पालीवाल, शांतिलाल पालीवाल, दयाशंकर पालीवाल, भारत पालीवाल, किशनपालीवाल, बंसीलाल भट्ट, भेरूलाल भट्ट, यशवंत पालीवाल, घनश्याम पालीवाल, सत्यनारायण पालीवाल, गणेश पालीवाल, भोलिराम पालीवाल, रमेश पालीवाल, ओम पालीवाल, देवकी पालीवाल, हर्षित पालीवाल, दामोदर पालीवाल, कालू पालीवाल, विनोद पालीवाल, भंवरलाल पालीवाल, दौलत राम पालीवाल, नंदलाल पालीवाल सहित पालीवाल समाज वरिष्ठजन एवं युवा साथी ने गरिमापूर्ण मौजूदगी दर्ज कराई.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News