आमेट
श्री मुरलीधर पालीवाल सहायक आचार्य के पद पर नियुक्त
Kishan Paliwal...✍️आमेट। राजसमंद जिला आमेट नगर निवासी श्री मुरलीधर पिता नंदलाल पालीवाल का चयन मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर के संस्कृत विभाग में सहायक आचार्य के पद पर हुआ है। श्री मुरलीधर पालीवाल का इसके पूर्व राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कॉलेज व्याख्याता परीक्षा में भी संपूर्ण राजस्थान में सातवें स्थान के साथ चयन हुआ था। जो पालीवाल समाज के लिए एक उपलब्धि थी। इसके साथ ही वरिष्ठ अध्यापक द्वितीय श्रेणी में भी राजस्थान लोक सेवा आयोग में चयन हो चुका है। श्री मुरलीधर पालीवाल का विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित जेआरएफ परीक्षा में भी संपूर्ण भारत में दूसरा स्थान प्राप्त करने का गौरव हासिल है। श्री मुरलीधर पालीवाल की शिक्षा राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के जयपुर परिसर से संपन्न हुई। श्री मुरलीधर पालीवाल ने आचार्य में स्वार्णपादक प्राप्त किया है। साथ ही श्री मुरलीधर पालीवाल शतरंज के भी उम्दा खिलाडी है।
श्री मुरलीधर पालीवाल ने 11 जून 2018 को संस्कृत विभाग, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर में सहायक आचार्य के पद पर कार्यभार ग्रहण किया है। साथ ही वर्तमान में “सुभाषित्सर्वस्वम् : संपादनंसमीक्शनञ्च“ विषय पर भी कर रहें है।
श्री मुरलीधर पालीवाल पर एक नजर
श्री मुरलीधर पालीवाल के पिता श्री नंदलाल पालीवाल और माताजी सुमित्रादेवी पालीवाल के सुपुत्र और श्री गणेशलाल पालीवाल आमेट जिला राजममंद, राजस्थान के सुपुत्र है। श्री मुरलीधर पालीवाल के नानाजी श्री रतनलालजी पुरोहित निवासी देवगढ राष्ट्रपति पुरस्कृत है। श्री मुरलीधर के ज्येष्ठ भ्राता डॉ. श्री योगेश नंदलाल पालीवाल भी राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कॉलेज व्याख्याता परीक्षा में चयनित है तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित जेआरएफ-एसआर एफ प्राप्त है। वर्तमान में श्री योगेश पालीवाल भारतात्मा अशोक सिंंघल पुरस्कार का कार्य तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर वैदिक शिक्षा प्रणाली पर कार्य कर रहें है।
श्री मुरलीधर पालीवाल को दी बधाई
पूर्व विधायक श्री गणेशसिंह परमार, राजेश पालीवाल (पार्षद), पूर्व पार्षद प्रकाश पालीवाल, शांतीलाल पालीवाल, दयाशंकर बागोरा, किशन पालीवाल, ललित पालीवाल, नंदलाल पालीवाल, हरिश पालीवाल, पालीवाल वाणी संपादक सुनील पालीवाल, मयूर पालीवाल, जगदीश व्यास, शिव पालीवाल, नंदलाल टपरावत, राजेश दवे, मयुर दवे, डॉ. पूरण जोशी, मदन पुरोहित, गुंजन पालीवाल, गिरिराज यादव, पंडित देवप्रकाश पालीवाल, हंसराज जोशी, हार्दिक राजगुरू, भुपेन्द्र पालीवाल, उमेश पालीवाल, चंद्रमणि रामकृष्ण शास्त्री, पुनम व्यास, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पारीक, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रेम देवी जाट, युवा नेता दिलीप सिंह राव, भारत भूषण त्रिवेदी, सेवादल जिला प्रवक्ता राकेश कुमार खटीक, जगदीश गुर्जर, जगदीश शर्मा, नारायण गुर्जर, देव गुर्जर, ललित लोहार, संस्था दवे ग्रुप, पालीवाल वाणी समाचार पत्र, इंदौर मेरी पहचान, मेनारिया युवा, संस्था ब्राह्मण परिवार, श्री पालीवाल मेंवाड मंडल भोपाल, श्री लक्ष्मीनारायण मंडल इत्यादि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-किशन पालीवाल...✍️
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
Email- paliwalwani2@gmail.com
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*