आमेट

रोजा इफ्तार सामग्री का वितरण कर अल्पसंख्यक विभाग ने मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिवस

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
रोजा इफ्तार सामग्री का वितरण कर अल्पसंख्यक विभाग ने मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिवस
रोजा इफ्तार सामग्री का वितरण कर अल्पसंख्यक विभाग ने मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिवस

आमेट । प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्क विभाग चेयरमैन आबिद कागजी, प्रदेश चेयरमैन (कार्य) इमरान कुरैशी एवं डीसीसी अध्य्क्ष देवकीनंदन गुर्जर तथा पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार के निर्देशन में राजसमन्द कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष शराफत हुसैन फौजदार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिवस के अवसर पर इफ्तार सामग्री का वितरण करते हुए सभी कार्यकर्ताओ तथा मुस्लिम समुदाय से कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए जारी राजकीय दिशा निर्देशानुसार अनुसार घर में रहकर लॉकडाउन की पालना करते हुए रमजान के दौरान घर के अंदर ही ईबादत, तिलावत, सहर-ओ-अफ्तार आदि करने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के जन्मदिन पर जिलाध्यक्ष फौजदार ने उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना कर जन्मदिन की बधाइयां प्रेषित करते हुए राजस्थान राज्य में इस महामारी को नियंत्रित स्थिति में रखने में सफल होने पर मुख्यमंत्री श्री गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए समस्त मुस्लिम समुदाय के लोगो को लॉकडाउन के दौरान घर से बिना जरूरी कार्य बाहर नही निकलने की सलाह और अपील की तथा लॉकडाउन को सफल बनाने का आह्वान किया। इस दौरान अल्पसंख्यक विभाग के हाजी अब्दुल वहीद, अख्तर खान पठान, मोहम्मद हुसैन, शौक़त हुसैन रंगरेज, जमील हुसैन उस्ता, मक़बूल हुसैन सिंधी, अब्दुल सत्तार शाह, हैदर हुसैन शेख, आशिक शाह, सरफराज शेख, आरिफ छिपा, रशीद भाई, मुस्ताक हुसैन, जाफर खान, फारुख पठान, इलाहिबख्स कुरैशी, टीपू शेख, फिरोज लोदी, असलम शेख, रेहाना पठान, आजाद हुसैन शेख, अमीर मोहम्मद शोरघर, ताहिर शोरघर, फारुख शाह, मजहर कुरैशी, कायमुदिन कुरैशी, सद्दाम हुसैन, उस्मान खान साहब, सद्दीक अब्बासी, नसीर मंसूरी, अकील शेख, यासीन भाई, अहमद खान, मुबारिक पठान किला कुंभलगढ़, मोहम्मद खान, फतेहमोहम्मद रंगरेज, ईशाक ताजक, शफी मोहम्मद बेग, आजाद मंसूरी बाघपुरा, आजाद शाह, सलीम शोरघर, फिरोज मोहम्मद कुंवारिया, इक़बाल हुसैन, हुसैन भाई, असलम मोहम्मद भीम आदि जिले भर के कार्यकर्त्ता एवं पदाधिकारियो ने मुख्यमंत्री श्री गहलोत को यौमे पैदाइश की मुबारक़बाद प्रेषित की।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News