आमेट
श्री अन्नपूर्णा ग्रुप को फोजदार परिवार ने दी आर्थिक राशि : जरूरमंदो को मिलेगी राहत
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट। कोरोना बचाव संक्रमण में स्वयंसेवी श्री अन्नपूर्णा ग्रुप द्वारा जरूरतमंदो के लिए किये जा रहे सेवाभावी कार्य से प्रेरित होकर नगर के भामाशाह अधिवक्ता शराफत हुसैन फोजदार ओर उनके परिवार द्रारा 13 हजार रू. की नकद राशि जरूरतमंदो हेतु भेंट की गई। इस प्रकार सराहनीय कार्य करने पर आमेट वासियों ने फोजदार परिवार की प्रशंसा की। अधिवक्ता शराफत हुसैन फोजदार समय-समय पर अनेक सेवी संस्थाओं में जरूरत मंदो के लिए आथिंक सहायता राशि भेंटकर लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य करते आ रहे हैं और इसी कडी में आज भी जरूरतमंदो के लिए भेंट की गई राशी एक सराहनीय कदम है। इस अवसर पर अन्नपूर्णा ग्रुप के सर्वश्री प्रदीपसिंह राठौड, श्रीकांत पारीक, पुष्पेन्द्र जांगिड़, बलवीर सिह मोर्य, धाकडसिह. उंकारलाल माली, मुस्लिम समाज के सदर जाफर खांन फोजदार, बाबुलाल सैन, देवीलाल टेलर आदि मौजूद थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!