आमेट
टीकर में पेयजल संकट गहराया : टेंकरों से पानी डलवाने पर मजबूर हुए ग्रामीण
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । समिपवर्ती ग्राम टीकर में जलापूर्ति समय पर नहीं होने से पेयजल संकट गहराये जाने से ग्रामीणों को परेशान होना पड रहा है। सूत्रों ने पालीवाल वाणी को बताया कि ग्राम टीकर में ग्राम पानी की टंकी की मशीन में बार-बार तकनीकि खराबी हो जाने से ग्रामीणों को 3 दिन के अंतराल मे जलापूर्ति होने से पानी के लिए हायतौबा मचा रखी है। जिससे ग्रामीणों ने मजबूर होकर टेंकरों से पानी मंगाना शुरू कर दिया है। परन्तु अंधिकाश ग्रामीणों के पानी का होद नही होने से उन्हें ग्राम के दूर से हैण्डपम्प या पानीदार कुंओ से पानी लाने पर मजबूर होना पड रहा है। मानव अधिकार युवा संगठन भारत के प्रदेशाउपाध्यक्ष गोपाल शर्मा, सोनेरिया, सुरेशचन्द्र, प्रकाश शर्मा, देवीलाल शर्मा, विजय शर्मा, जगदीश शर्मा, शांतिलाल सोनेरिया आदि ने प्रशासन से मांग की है कि ग्राम मे व्याप्त जल संकट को शीघ्र दूर करवाकर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई जाए।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!