आमेट
देवगढ नगरपालिका चुनाव हलचल 2021 : भाजपा अल्पसंख्यक मौर्चा ने किया जनसंपर्क
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट । नगरपालिका देवगढ में होने जा रहे 2021 के चुनाव को लेकर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी व कार्यकर्ताओ ने लगातार दूसरे दिन भी वाडों मे भ्रमण के दौरान मतदाताओं से संपकं कर वाडं पार्षद हेतु भाजपा के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने का आव्हान किया। इस अवसर पर प्रभारी हाजी मुबारिक मंसूरी, प्रभारी इकबाल मोहम्मद रेलमंगरा, जिला उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान, जाकिर मेवाती भीम के पूर्व विधायक हरि सिंह रावत से भी मुलाकात कर सभी भाजपा प्रत्याशीयों को जिताने की अपील की।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406