आमेट
एक्सीलेंट अकादमी विद्यालय के बच्चे कर रहे योगा
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट । नगर के एक्सीलेंट अकादमी विद्यालय द्वारा लॉकडाउन में अलग-अलग दिन में अनेकों प्रकार से लिखित-मौखिक एवं गतिविधि आधारित ऑनलाइन होमवर्क दिया जा रहा है। जिसमे एक दिन के गतिविधि आधारित वर्क में बच्चों के द्वारा आज योगा एवं प्राणायाम किया एवं दैनिक जीवन में योगा के महत्व को जाना। बच्चों ने प्रात : में योगा किया एवं योग से होने वाले फायदों को अपनी नोटबुक में लिखा व अपने दैनिक जीवन मे इसको उपयोग में लाने का संकल्प लिया और रोजाना सुबह उठकर हमेशा योगा करने की आदत विकसित कर रहे है। एवं अपने आस-पास के लोगो को योगा करने की सलाह दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? सूचना : आप भी अगर कोरोना के संबंध में अपील करना चाहते है तो कृपया Whatsapp No. 9039752406 पर आप दोनों के जोड़ी से फोटो भेंजे तथा नाम/गांव सहित जानकारी लिखकर हमें भेंज दिजिए...। निःशुल्क सेवाएं : 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!