आमेट
Amet update : राउमावि डिंगरोल में वृक्षारोपण का हुआ शुभारंभ
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट.
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डिंगरोल में सघन वृक्षारोपण का शुभारंभ प्रधानाचार्य नाहर सिंह गुर्जर एवं सीबीइओ कार्यालय के रिसोर्स पर्सन नारायणसिंह राव ने किया।
विद्यालय के नवीन परिसर में सैंकड़ों पौधे लगाने के संकल्प को पूरा करने के निमित्त आज विद्यार्थियों एवं स्टाफ के सदस्यों ने शुरुआत करते हुए पौधे लगाए और पानी पिला कर रखरखाव की स्वैच्छिक भाव से जिम्मेदारी ली।
नारायणसिंह राव ने साहित्य वृक्ष नाम से पौधा लगाते हुए छात्रों से कहा की साहित्यिक भाव की लहर जागृत करने के लिए हमें पेड़ की छत्रछाया आवश्यक हैं। घने तरु कुंज के सामिप्य से काव्य की पंक्तियां स्वत स्फूटित होती हैं। पेड़ प्रकृति के आंचल में विद्याध्ययन तीव्र ग्राही होता हैं।
M. Ajnabee, Kishan paliwal