आमेट
Amet update : पत्रकार मुबारिक अजनबी वक्फ बोर्ड कमेटी के अध्यक्ष मनोनीत
Paliwalwani
आमेट : (किशन पालीवाल...) राजस्थान सरकार के राज्य वक्फ बोर्ड कमेटी अध्यक्ष जनाब खाजु खान बुधवाली की अनुमति से राजसमंद जिला वक्फ बोर्ड कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद फिरोज खान ने निज निवासी आमेट के स्वच्छ छवि के दबंग, निर्भीक, पत्रकार मुबारिक अजनबी को अपनी समाज सेवा में सम्र्पित भावना के मदे्नजर आमेट तहसील में स्थित वक्फ बोर्ड सम्पत्तियों की व्यवस्था व देखभाल एवं निगरानी हेतु वक्फ बोर्ड कमेटी आमेट तहसील का अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया.
इस उपलब्धि पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की ओर से दिन भर मोबाईल पर बधाई संदेश का सिलसिला देर रात तक चलता रहा. पत्रकार मुबारिक अजनबी वक्फ बोर्ड कमेटी के अध्यक्ष ने राजस्थान सरकार के राज्य वक्फ बोर्ड कमेटी अध्यक्ष जनाब खाजु खान बुधवाली, राजसमंद जिला वक्फ बोर्ड कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद फिरोज खान सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे जिस विश्वास और आशा से दायित्व सौंपा गया है, उसे पूरी ईमानदारी से करने का भरपूर प्रयास कर समाजहित में काम करूंगा.