आमेट

आमेट : साध्वी श्री पावन प्रभा जी व साध्वी श्री प्रांजल प्रभा काआध्यात्मिक मिलन

Mubarik ajnabi
आमेट :  साध्वी श्री पावन प्रभा जी व साध्वी श्री प्रांजल प्रभा काआध्यात्मिक मिलन
आमेट : साध्वी श्री पावन प्रभा जी व साध्वी श्री प्रांजल प्रभा काआध्यात्मिक मिलन

आमेट : साध्वी श्री पावन प्रभा ठाणा 4 का मंगल विहार टिकर से आमेट 10 किलोमीटर का विहार करके पधारे. साध्वी प्रांजल प्रभा ठाणा 3 से आध्यात्मिक मिलन हुआ. स्वागत अभिनंदन का कार्यक्रम तुलसी विहार में रखा गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण महिला मंडल द्वारा किया गया. तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री देवेंद्र मेहता तेयुप श्री अध्यक्ष पवन कच्छारा, अणुव्रत समिति अध्यक्ष श्री दलीचंद जी कच्छारा, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष मीना गेलड़ा ने अपने भावों की अभिव्यक्ति से स्वागत किया.

साध्वी प्रांजल प्रभा ने स्वागत वक्तव्य में आपने फरमाया जैन शासन एवं संघ-संघप्रति की प्रभावना में साध्वी पावन प्रभा अग्रणी रहे हैं. संयम व चारित्र के प्रति आप का समर्पण सराहनीय है. गुरु के प्रति आपकी भक्ति  अनुकरणीय है. साध्वी  रुचि प्रभा साध्वी गौतम प्रभा द्वारा स्वागत गीतिका की प्रस्तुति हुई. साध्वी पावन प्रभा ने चातुर्मास की आध्यात्मिक मंगल कामना की. रास्ते की सेवा व कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य तेयुप मंत्री विपुल पीतलिया, अशोक गांधी, ललित छाजेड़, सुदीप छाजेड़, कमलेश मेहता, संजय बोहरा, राजू पितलिया, पिंटू हिरण, गौतम कोठारी, सुभाष कोठारी, पवन पामेचा, अंकुश छाजेड़, तेयुप केलवा के अध्यक्ष मुकेश कोठारी, मंत्री सुमित सांखला, रोहन मादरेचा, तेरापंथ सभा सदस्य महेंद्र बोहरा, निर्मल गेलड़ा, मोतीलाल डांगी, धूलचंद छाजेड़, रोशन लाल कोठारी, गणपत लाल डांगी, भंवर लाल डांगी, तेरापंथ महिला मंडल मंत्री संगीता पामेचा, मनीषा छाजेड़, सज्जन मेहता, उमा हिरण, रेणु छाजेड़ आदि सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सभा मंत्री श्री ज्ञानेश्वर मेहता ने किया. श्रावक समाज ने रास्ते की सेवा उपासना का लाभ लिया.

paliwalwani.com : Mubarik ajnabi

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News