आमेट
आमेट परिक्रमा : दुकान में सांप निकलने से मचा हडकंप
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट. आमेट के भीलवाड़ा रोड स्थित पोबाग पर शांतिलाल तेली के दुकान भेरूनाथ पशु आहार पर अचानक पांच फीट लम्बे निकलें सांप से दुकानदार शांतिलाल तेली व आस पास के अन्य दुकानदारों दिलीप जीनगर, भेरूलाल रेगर, नारायण तेली, किशनलाल माली, मदनलाल, सुखलाल आदि मे हडकंप मच गया तथा यह मौके पर पहुंचे तथा इन्होंने तत्काल सुरेश कुमावत निवासी ढेलाणा एवं उनकी रिफ्यूजी टीम को सूचना करने पर इन्होंने मौके पर पहुंचकर बडी मशक्कत से सांप को पकड़कर प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर जंगल में छोड़ा. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️