आमेट
आमेट परिक्रमा : श्री राम मंदिर निर्माण हेतु श्री मोहनलाल जाट ने एक लाख एक हजार रू. निधि संग्रह राशि प्रदान की
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । अयोध्या मे भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर श्रीराम मंदिर निधी संग्रहण के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भोलीखेडा में सेवारत वरिष्ठ शिक्षक मोहनलाल जाट (निवासी लोडियाणा) व उनकी पत्नी शांता देवी एवं पुत्र हितेश जाट ने एक लाख, एक हजार,एक सौ रू.की राशि भेंट की। इस दौरान विश्व हिन्दु परिषद से पुष्पेन्द्र सिंह चुंडावत, मदन लाल पुरोहित, महेन्द्र हीरण, राजेन्द्र मेवाड़ा, रमन कंसारा, मांगीलाल रेबारी, मदन लक्षकार, ओम शर्मा, देवीलाल गहलोत मौजुद रहे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406