आमेट
आमेट परिक्रमा : ज्ञानोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । ज्ञानोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट नगर में बालिकाओ ने प्रोजेक्टर के माध्यम से ऑनलाइन जुडकर राष्ट्रीय बालिका दिवस ऑल राजस्थान की बालिकाओं के साथ मनाया। इस बीच न्यायिक महोदय प्रताप सिंह राठौड़, अधिवक्ता प्रमोद लक्ष्कार ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस बीच संस्था प्रधान मीनाक्षी शर्मा, दिनेश चंद्र शर्मा, राधेश्याम जोशी, राजु भोई, लोकेश आमेटा, कोमल सेन भी मौजूद रहे। सभी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिका को प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया। उक्त जानकारी श्री राजू भोई ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406