आमेट

Amet News : भजन संध्या आयोजित, मारा राडाजी रो आडो डोडो गेलो किकर आऊ मेला मे

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : भजन संध्या आयोजित, मारा राडाजी रो आडो डोडो गेलो किकर आऊ मेला मे
Amet News : भजन संध्या आयोजित, मारा राडाजी रो आडो डोडो गेलो किकर आऊ मेला मे

आमेट. नगर की चन्द्र भागा नदी पर नदी दरवाजा के समिप चाट पर बिराजित प्राचीन कार्यसिद्ध राडाजी बावजी के स्थान पर नदी दरवाजा मोहल्ले वासियो ने सामुहिक रूप से जागरण का आयोजन मे भजन सतसंग का रखा गया।

मोहल्ले वासियों ने बताया कि चन्द्र भागा नदी मे यह राडा जी बावजी का अति प्राचीन स्थान है। जागरण के दौरान राडाजी बावजी का विशेष श्रृंगार कर सन्ध्या आरती का आयोजन हुआ। एवं आसपास फुलों द्वारा विशेष श्रृंगार किया गया। सत्संग भजन में मारा मनाया आवजों गवरी का नन्द गणेश... गणेश वन्दना के साथ सत्संग भजन की शुरुवात हुई।

तत्पश्चात गुरु मारा पारस पवन सुही जीणा सायर वाली दाता लेर करों,जो काई नाम लियो रे सत्संग मे वाने तो खबर पडी है सत्संग अमर झडी हैं, लेलो हरि रो नाम नाम लिया तर जासी, प्रेम मिलाया उर धरिए चालो मना सत्संग करिए, मारा राजाजी रो आडो डोडो गेलो किकर आऊ मेला मे आदि सत्संग भजन मे क्षेत्रीय सत्संगी भाईयो ने एक से बढकर एक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुजन उपस्थित थे।

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News