आमेट
आमेट : राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आक्या में छात्राध्यापिकाओ को दी विदाई
Mubarik ajnabiआमेट : लिकी ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आक्या में बीएड प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रथम वर्ष की छात्राध्यापिका पूजा भोई (संस्कार बालिका पीजी कॉलेज पलसाना सीकर ) ,तृप्ति डाबोडिया, प्रेरणा खटिक , सोनू परिहार(उदयपुर) को विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा बच्चो ने मोमेंटो व उपरना ओढाकर विदाई दी। प्रधानाचार्य श्री कृष्ण कुमार ने इनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना देते हुए शुभकामनाएं दी।
इस बीच विद्यालय के शिक्षक भंवर सिंह चूंडावत, भादर राम, जितेंद्र कुमार,पंकज गाडरी,सुरेंद्र सिंह, आरती बोलीवाल उपस्थित रहे।यह जानकरी राजू भोई ने दी।