आमेट
आमेट अपडेट : झडोल माँ जैमन्त के दरबार में राजसमंद जिला प्रमुख रतनी देवी जाट आशीवाद लेने पहुंची
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट। राजसमंद जिला प्रमुख श्रीमती रतनी देवी जाट समिपवर्ती ग्राम झडोल में माँ जैमन्त का आशीर्वाद लेने पहुंची। तत्पश्चात ग्राम पंचायत में आयोजित सम्मान समारोह में जिला प्रमुख का शाल ओढ़ाकर ओर श्रीफल देकर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर माताजी के पुजारी रामचंद्र प्रजापत, नगजीराम जाट, कैलाश चंद्र स्वर्णकार, अंबालाल जाट, देवीलाल सोनी, कन्हैयालाल शर्मा, सावंत सिंह बड़वा, रोशनलाल जाट. दिलीप सिंह बड़वा, रमेश सिंह बड़वा, शिवलाल गाडरी, कैलाश रावत आदि मौजूद थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406