आमेट
आमेट राजनीति : नगर पालिका चेयरमैन श्री कैलाश मैवाडा के नेतृत्व में पार्षदों ने डां.सीपी जोशी से की सौजन्य भेंट
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट । नगर पालिका आमेट के चेयरमेन कैलाश मेवाडा एवं उपचेयरमेन मीरु खांन के नेतृत्व में कार्यकत्ताओं ने शनिवार को नाथद्वारा के श्रीनाथ वाटीका मे आयोजित लोकतंत्र संवाद कार्यक्रम में उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष डां सीपी जोशी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह टोडासरा, सहकारी एवं प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना, राजसमंद पीसीसी अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर से सौजन्य भेंट कर आमेट क्षेत्र की राजनीतिक चर्चा करते हुए आमेट क्षेत्र मे विकास के नये कार्यों पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल गुर्जर, जगदीश शर्मा, पार्षद जितेन्द्रसिंह पंवार, प्रकाश खटीक, मुकेश रेगर, सुरेशसिह खिंची, ताहीर शौरघर, जगदीश सालवी, संदीप हीगंड, पूर्व पार्षद प्रदीप सिंह राठौड, सुरेश टेलर, ज्ञानेन्द्र सिह चुण्डावत, गायडसिह राठौड, आदि उपस्थित थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406





